बरही: रियाडा अधिग्रहित जमीन पर स्थानीय विस्थापित रैयतों को काम नही मिलने से नाराज बेरोजगार युवक कंपनी के मुख्यं गेट पर चार दिनों से धरना पर बैठे है। युवाओ का आरोप है कि पोलिटेक कंपनी स्थानीय रैयतों को काम न देकर बाहरी लोगों से काम करवा रही है। जबकि रियाडा के द्वारा कहा गया था कि रियाडा में जो भी कंपनी अपना यूनिट लगाएगी, उसमें स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन बरही बाईपास के पास संचालित कंपनी पोलिटेक स्थानीय लोगो को तरजीह नही दे रही है।
मीटिंग फीलिंग काम बाहरी लोगों को दे दिया गया। सभी ने मांग किया है कि यदि उन्हें मीटिंग फिलिंग का काम नही दिया गया तो हम चरनवद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन में सिराज अली उर्फ चांद, मोहम्मद इमरान , डब्लू , गुफरान उर्फ सोनू ,दानिश, मिराज, राजा, मुस्तकीम, नसीरुद्दीन, मंजूर आलम, मोहम्मद मिस्टर ,हैदर, साहिल, शाहिद, जियाउल, फरीद, सागर, जियारत,रुस्तम ,जावेद गुड्डू, सनावर ,छोटू ,चांद, मेहताब, रहमतुल्ला, पप्पन ,मिस्टर, अकबर, मुराद ,निजाम ,समान ,युसूफ, पनीर सहित कई लोग शामिल थे।।