Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeNewsचौपारण में 16 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बैंक ऑफ इंडिया के चार...

चौपारण में 16 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बैंक ऑफ इंडिया के चार कर्मी पॉजिटिव

चौपारण: कोरोना के तीसरी लहर के सुगबुगाहट के बीच चौपारण प्रखण्ड में एक साथ 16 कोरोना मरीजों की पुष्टि ने चौपारण के लिए चिंता बढ़ा दिया है। उक्त बातो की जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक डॉ. पंकज मेहता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 16 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुआ है। बताया कि बैंक ऑफ इंडिया चौपारण शाखा से चार कर्मी पॉजिटिव पाए गए है वही बहेरा गांव से दो व अन्य चौपारण चट्टी से 10 लोग कोरोना के चेपेट में आये है।

इधर चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बैंक ऑफ इंडिया को सील कर दिया गया और अगले आदेश तक बैंक की कार्यवारी को बंन्द कर दिया गया है। डॉ. पंकज ने बताया कि सभी को डॉक्टरी सलाह के साथ आइसोलेट में रहने की सलाह दिया गया है। जरूरी दवाइयों के सेवन करने को कहा गया है। डॉ. पंकज मेहता ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है 99% रिकभरी है। कोरोना मरीज से भेदभाव नही करे जिन्हें की मददजरुरत है उनकी मदद करे व खुद कोविड नियमो का पालन करें और सुरक्षित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular