लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन समारोह लालकिला मैदान पर संपन्न हुआ| कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि लीला मंचन समारोह 15 से 25 अक्टूबर 2023 तक होगा |दशहरा पर्व 24 अक्टूबर 2023 को पूरे देश में मनाया जाएगा | अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि भूमि पूजन समारोह डॉ हर्षवर्धन पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार , सतीश उपाध्याय वाइस चेयरमैन एनडीएमसी, शाहनवाज हुसैन भाजपा प्रवक्ता, दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन, पहलाद सिंह साहनी विधायक, विजेंद्र गुप्ता विधायक भाजपा, दिल्ली नगर निगम सदन के नेता मुकेश गोयल, विकास टांक निगम पार्षद, जयप्रकाश जेपी पूर्व महापौर दिल्ली, अलका लांबा पूर्व विधायक, आदेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश के कर कमलो से संपन्न हुआ|
वृंदावन, मथुरा, दिल्ली के प्रसिद्ध ब्राह्मणों द्वारा मंत्रों के साथ विधिवत तरीके से पूजार्चना से हुई | कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका, स्मृति चिन्ह, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया गया|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर हर्षवर्धन पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी देश विदेश में प्रख्यात रामलीला कमेटी है यह पूरी तरह से हाईटेक डिजिटल तरीके से लीला करती है लगभग 100 देश के टीवी चैनलों पर इसका लाइव टेलीकास्ट होता है | मैं भी एक बार राजा जनक का अभिनय रामलीला में कर चुका हूं | मेरा सौभाग्य है कि लव कुश कमेटी मुझे प्रतिवर्ष भूमि पूजन के अवसर पर पूजा अर्चना के लिए आमंत्रित करती है| अर्जुन कुमार ने जानकारी दी कि इस बार लीला काशी के शिव धाम के विश्वनाथ मंदिर की थीम पर तीन मंजिला मंच होगा, जो की 150 फीट लंबा , 60 फुट चौड़ा, 72 फीट ऊंचा होगा, जिस पर बॉलीवुड के लगभग 40 फिल्म स्टार लीला का मंचन करेंगे|
कमेटी के महासचिव श्री सुभाष गोयल ने बताया कि इस अवसर पर दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार, अश्वनी कुमार, चेयरमैन डीपीसीसी, संजय बेनीवाल डीजी जेल, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसबीके सिंह, दीपक पुरोहित, मनोज मीणा, जितेंद्र मीणा, बादल कुमार डीसी सिटी एसपी जॉन दिल्ली नगर निगम का इस अवसर पर सम्मान किया गया व बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुआ|
भूमि पूजन समारोह के अवसर पर लीला के पवन गुप्ता, राजन चोपड़ा, सत्यभूषण जैन , संदीप भूटानी, प्रवीण गोयल, अंकुर गोयल, मदन अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, गौरव सूरी, सौरभ गुप्ता, प्रवीण सिंघल कपिल रस्तोगी, देवेंद्र चौधरी आदि ने सभी अतिथियों का सम्मान किया|