चौपारण: देश मे बढ़ती क्रिकेट की लोकप्रियता हर युवाओं का
को क्रिकेट के प्रति आकर्षित कर रहा है। कई प्रतिभावान युवाओ को मंजिल मिल रहा है तो कई युवा परिस्थितियों से हार कर क्रिकेट गली क्रिकेटर तक ही सीमित रह जाते है। ऐसे ही एक युवक तेजी से क्रिकेट की दुनिया मे अपना प्रतिभा का जलवा बिखेर कर झारखण्ड व भारतीय टीम में जाने को तैयार हो रहा है।
जी हां हम बात कर रहे है बच्छई पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक के भतीजा व आई हॉस्पिटल बहेरा आश्रम में आई ऑप्टिशियन मिंटू रजक का पुत्र 15 वर्षीय उज्वल राज का।
उज्ज्वल के प्रतिभा को देखते हुए झारखण्ड टाइगर टीम ने उज्जव को टीम का कमान सौंपी दिया है। राँची स्थित टौरियन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट लीग में उज्ज्वल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 74 रनों की पारी खेला वही अपने बेहतर नेतृत्व के दम पर टीम को झारखण्ड जैगुआर के खिलाफ चार रनों से जीत दिलाया।
उज्ज्वल बचपन से अपने क्रिकेट खेल के दम पर अपनी अगल पहचान बना रहे है। उज्ज्वल फिलहाल हजारीबाग साई क्रिकेट अकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। अब आने वाला समय बतलायेगा की अपनी खेल प्रतिभा के दम पर उज्ज्वल कितने उचाइयों तक पहुंच पाते है।