Saturday, January 17, 2026
HomeNewsपंचमाधव पंचायत भवन में प्रधान हरेंद्र गोप ने 150 कंबल किया वितरण

पंचमाधव पंचायत भवन में प्रधान हरेंद्र गोप ने 150 कंबल किया वितरण

बरही प्रखंड़ अंतर्गत पंचमाधव पंचायत भवन में प्रधान हरेंद्र गोप ने गरीब एवं असहाय लोगो के बीच कंबल वितरण किया। लाभुकों में रूपलाल रविदास, डोमन माहतो, सारो देवी, उर्मिला देवी, तालो रजक, कांति देवी, लक्ष्मण रजक, विसम्बर मिस्त्री, गुलबी देवी, प्रतिमा देवी, मोसोमात बुधनी, मोसोमात जितनी, मोसोमात कांति, बालकी माहतो, बिष्णु माहतो एवं अन्य शामिल है।

मौके पर पंचायत सचिव नेमधारी माहतो एवं पंचायत के कई समाजसेवी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular