Saturday, January 17, 2026
HomeIndiaस्वामी उमकान्तानन्द सरस्वती ने नए अंदाज़ में शिव तांडव स्त्रोतम पाठ का...

स्वामी उमकान्तानन्द सरस्वती ने नए अंदाज़ में शिव तांडव स्त्रोतम पाठ का किया फ़िल्मांकन

भगवान भोलेनाथ के उपासकों के लिए एक नई ख़ुशख़बरी है । पारंपरिक शिव तांडव स्त्रोतम पाठ का ओजस्वी पाठ स्वामी उमकान्तानन्द ने नए अंदाज़ में नए जोश व नई संगीत के साथ किया है ।इस वीडियो में उनका प्रस्तुतिकरण बेहद ही आकर्षक और मंत्रमुगद्ध करने वाला है।

इस वीडियो में संगीत दिया है सन्देश शांडिल्य ने टीसीरिज के ऑफिशियल चैनल टीसीरिज भक्ति सागर पर इस शिव तांडव स्त्रोतम को रिलीज़ किया गया है जिसका रिस्पॉन्स बेहद ही अच्छा जा रहा है।

भगवान भोलेनाथ की कृपादृष्टि से कौन भला अछूता रह सकता है। जिन्होंने भी भोलेनाथ को चाहा उन्होंने उन सबके मनोरथ को सिद्ध किया । अब इस नए कलेवर में सजे शिव तांडव स्त्रोतम पाठ के साथ स्वामी उमकान्तानन्द जी महाराज भी भगवान भोलेनाथ को समर्पित हो गए हैं । उम्मीद है कि उनके इस नए वीडियो को शिवभक्तों का भरपूर प्यार व समर्थन मिलेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular