टाटीझरिया प्रखंड के डुमर पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें राशन कार्ड, पेंशन योजना, आवास योजना, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, सहकारिता, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, ई-श्रम कार्ड व अन्य कई विभागों का शिविर लगाया गया। जिसमें हजारों ग्रामीणों का आवेदन लिया गया। नोडल अधिकारी इंदु खलखो कार्यक्रम में अनुपस्थित रही। शिविर में असहाय 74 वर्षीय सोनाराम मांझी वृद्धावस्था पेंशन के लिए गुहार लगाया। दिव्यांग मोसेमात सुनीता पति स्व नकुल सिंह मायापुर निवासी बैसाखी के सहारे 3 किलोमीटर की दूरी तय कर शिविर में पहुंची थी। उसने बताया कि काफी बार आवेदन दिया है लेकिन अबतक उसका दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति नहीं हो पाया है। शिविर में आवेदन देने के बाद उसे इसकी स्वीकृति की उम्मीद है।
आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महज एक घंटे में स्वीकृत हुई वृद्धावस्था पेंशन
प्रखंड के डुमर पंचायत में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे में वृद्धा रूकमणी देवी का वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत हुआ। लाभुक रूकमणी देवी ने कहा कि वृद्धा पेंशन के लिए बडी दौडलियो कागज पतर करलियो, कहूं कुछो नाय होलय, तब आज पेंशन बन गेलय..बहुत खुश भेलियव आज। विदित हो कि डुमर निवासी रूकमणी देवी पति स्व रूपलाल गंझू का वृद्धावस्था पेंशन पिछले कई वर्षों से विभिन्न समस्याओं के कारण नहीं बन पा रहा था। इसकी सूचना पर बीडीओ शाईनी तिग्गा ने बुधवार को आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में त्वरित वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किया। साथ ही बढते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिप सदस्य रवि सिंह, बीडीओ, बीएओ सुधीर राय की उपस्थिति में वृद्धा को कंबल दिया गया। त्वरित पेंशन की स्वीकृति मिल जाने और ठंड में कंबल मिलने पर वृद्धा रूकमणी की आंखों में चमक थी।
शिविर में बनाया गया वृद्ध दंपति का आधार कार्ड
डुमर में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में केशोडीह के वृद्ध दंपति देवंती देवी एवं सहदेव मल्हार का आधार प्रमाण पत्र पिछले कई वर्षों से विभिन्न समस्याओं के कारण नहीं बन पा रहा था, शिविर में इनका आधार कार्ड हेतू निबंधन कराते हुए इआइडी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। साथ ही चालीस किलो चावल खाद्य सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराया गया। ठंड से बचने के लिए दोनों को कंबल प्रदान किया गया।
लायंस क्लब ऑफ हज़ारीबाग़ रोअरिंग के द्वारा किया गया श्रम कार्ड हेतु जागरूकता शिविर
लायंस क्लब ऑफ हज़ारीबाग़ रोअरिंग के द्वारा टाटीझरिया प्रखण्ड के बेडम, बन्हे और डुमर ग्राम मे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित ई-श्रम कार्ड एवं श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विगत एक सप्ताह से जगरूकता शिविर का आयोजन किया गया और आज क्लब के उपाध्यक्ष राजमोहन वर्मा के द्वारा सभी को एकत्रित करते हुए आज प्रज्ञा केंद्र मे सभी का निबंधन का कार्य करवाया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 अकुशल क्षेत्र के श्रमिकों का निबंधन का कार्य किया गया।