बड़कागांव: कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का बड़कागांव के सामुदायिक भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो अमर शहीद जगदेव प्रसाद पर माल्यार्पण कर सभा का उद्घाटन किया।
पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के द्वारा गरीब विद्यार्थी पढ़ सकते हैं, समाज के त्रुटियों को सुधार सकते हैं और राष्ट्र के निर्माण में भी सहायक हो सकते हैं। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के सचिव जिला परिषद सदस्य टूकेश्वर प्रसाद ने कहा कि आप लोग पूरे भारत के स्वयंसेवक हैं,यहां के स्वयंसेवक कोविड 19 के लिए काम किया था।
डॉ. बालेश्वर महतो ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के बौद्धिक एवं शिक्षा विकास पर प्रकाश डाला।
विशेष शिविर के कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वयंसेवकों को सामुदायिक भवन बड़कागांव में 7 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक गांव में घूमकर कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में महिला मंडलों में जाकर जागरूक करने का प्रयास करेंगे। यह प्रशिक्षण युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाता है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को विशेष शिविर में नए-नए चीजों का सीखने का अवसर मिलेगा साथ ही साथ स्वयंसेवकों को जो प्रमाण पत्र दिया जाएगा वह नामांकन एवं अन्य कार्यों में मदद भी मिलेगा इस मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर ज्योति जलधर, प्रो मो. फजरुद्दिंन, प्रो पवन कुमार, प्रोफेसर ललिता कुमारी एवं गोंदलपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे।