विष्णुगढ़: राज्य में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। इसे लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। दोनों परीक्षाओं को लेकर विष्णुगढ़ में सात केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें पांच विष्णुगढ़ तथा दो केन्द्र बनासो में हैं।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा शौचालय, पीने का पानी, कुर्सी, बेंच-डेस्क समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई है। विष्णुगढ़ में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के लगभग 2900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज में 724 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय केन्द्र में मैट्रिक के 563 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें परियोजना बालिका उवि के 287, उवि गोविन्दपुर के 171, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 69 तथा झारखंड आवासीय विद्यालय टाटीझरिया के 36 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
वहीं, बालिका मध्य विद्यालय विष्णुगढ़ में 190 परीक्षार्थी शामिल होंगे। राजकीय मवि चेडरा में 252 परीक्षार्थी, बनासो परियोजना उवि में 300, मवि बनासो में 126, परियोजना बालिका उवि विष्णुगढ़ में 245 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, इंटर की परीक्षा के लिए प्लस टू उवि में 753, मवि विष्णुगढ़ में 216, परियोजना बालिका उवि में 290 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।