Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindi1920 हॉरर ऑफ द हर्ट अब तक के मेरे फ़िल्मी कैरियर की...

1920 हॉरर ऑफ द हर्ट अब तक के मेरे फ़िल्मी कैरियर की सबसे बड़ी फ़िल्म- संजय भूषण पटियाला

महेश भट्ट प्रोडक्शन की फ़िल्म 1920 हॉरर ऑफ द हर्ट आज ग्लोबली रिलीज़ हो चुकी है। फ़िल्म को हर तरफ शानदार ओपनिंग मिली है। इस फ़िल्म के पीआर पार्टनर बनने के बाद एक अलग तरह की सुखद अनुभूति हुई है। इस फ़िल्म ने पीआरओ के तौर पर अलग अलग तरह के चैलेन्ज दिए और उन्हें निभाते हुए अच्छा भी लगा।

महेश भट्ट प्रोडक्शन की फ़िल्म करना अपने आप में ही बड़ी बात होती है और उसमें भी आपकी जिम्मेवारी बढ़ जाती है जब आपको महेश भट्ट प्रोडक्शन की किसी फिल्म का प्रोमोशन का काम मिलता है। वैसे तो हमने बॉलीवुड की अनेकों फिल्मों का पीआर किया लेकिन जो बात इस 1920 हॉरर ऑफ द हर्ट को करते हुए समझ मे आई, वो किसी अन्य फ़िल्म को करते समय नहीं। इस बड़ी जिम्मेवारी को सौंपने के लिए महेश भट्ट जी, विक्रम भट्ट जी , निर्देशक के तौर पर पहली फ़िल्म कर रही कृष्ना भट्ट जी का बहुत बहुत धन्यवाद जो इनलोगों ने हमारे पीआरशिप पर भरोसा किया। मैं विशेष तौर पर आनंद पंडित जी, राहुल दुबे जी, एल जीएफ स्टूडियो, राकेश जुनेजा जी, रमेश व्यास जी, दिलीप सोनी जी व संजय सिंह जी को धन्यवाद करना चाहूंगा। मैं स्पेशली दिलीप सोनी जी व संजय सिंह जी को हृदयतल की गहराईओं से धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि इनकी वज़ह से मुझे आज इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। लव यू संजय सिंह भाई जी आपको जो आपने मेरे ऊपर भरोसा करके इस फ़िल्म के मीडिया पार्टनर की जिम्मेवारी सौंपी।

RELATED ARTICLES

Most Popular