एक माह के अंदर पूरा करें सभी आवास नही तो होगी एफआईआर : अरविंद देवाशीष टोप्पो
बरही: विजैया पंचायत में 154 पीएम आवास पेंडिंग है। जिसकी सूचना मिलते ही बरही सीओ सह बीडीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो वस्तु स्थिति की जानकारी लेने विजैया पहुंचे। लाभुकों की सूची के अनुसार मिलान किया तो पाया कि 154 पीएम आवास आज भी एक साल अधिक से पेंडिंग है। इनमे 20 ऐसे लाभुक हैं जिन्होंने पहली किस्त लेने के बाद काम शुरू भी नही किया। वहीं कई ऐसे लाभुक है जिनके द्वारा लिंटर तक भवन बनाकर छोड़ दिया है।
जांच में यह भी पता चला कि कई ऐसे लोग है जो केवल नींव करके छोड़ दिये हैं। जबकि अधिकांश लोग आवास की क़िस्त ले चुके हैं। सीओ सह बीडीओ ने पेंडिंग आवास को देखते हुए लाभुकों को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। सीओ सह बीडीओ टोप्पो ने कहा कि समय सीमा के अंदर राशि लेने के बाद पीएम आवास पूरा नही करने वाले लाभुको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। आवास पूरा नही करने वाले लाभुक सरकारी सुविधा से वंचित हो सकते हैं। कहा कि पंचायत सेवक को आवास पूरा कराने का निर्देश दिया गया। आम बागवानी का भी निरीक्षण किया गया। तीन आम बागवानी सही तरीके से पाया गया। मौके पर पंचायत सेवक, रोजगार सेवक भी मौजूद रहे।