- 28 जुलाई 22 तक कोर्ट में हाजिर होने के आदेश, नही तो होगी कुर्की जब्ती
बरही: नई टांड बरही के बहुचर्चित रूपेश पांडेय हत्याकांड के 10 नामजद आरोपियों को फरार घोषित किया गया है। उन फरार घोषित आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए 28 जुलाई 2022 तक का समय कोर्ट के द्वारा दिया गया है। इसको लेकर उन सभी आरोपियों के घर पर इस्तेहार पुनि सह थाना प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में दुलमहा एवम करियातपुर जाकर चिपकाया गया।
जिन आरोपियों के घरों में इस्तेहार चिपकाया गया, उनमे मो. सैफल उर्फ साह फैसल पिता मो. तस्लीम दुलमहा, मो. सादिक पिता मो. इस्तेखार,मो. तैयब उर्फ तैय्बू पिता मो. अयूब, मो. इस्तेखार पिता स्व. मो. इशाक मियां, मो. सलमान पिता मो. साबिर, सभी दुलमहा, फरहान अख्तर पिता सोएब अख्तर कारियातपुर, मो. छोटे उर्फ लुकमान पिता मो. रियाज, मो. जिब्राइल पिता मो. अहिया,मो. अमन पिता उमर मियां,मो. शाहिद उर्फ मो. जाहिद पिता मो. इकबाल शामिल है।
Read Also: रूपेश पांडेय की हत्या करने वाले को फाँसी की सजा मांग करते हुए ग्रामीण इलाके के हिन्दू संगठन
इस्तेहार चिपकाते हुए थाना प्रभारी पुनि ललित कुमार ने आरोपियों के घर वालो को समझाते हुए कहा कि जितना जल्दी को सभी फरार घोषित आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर दें, नही तो कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर एस आई दिनेश कुमार, एस आई आदित्य कुमार, ए एस आई देवेंद्र कुमार, आरक्षित 380 गुड्डू कुमार, महेंद्र पाल, प्रमोद कुमार, बीरेंद्र पासवान, प्रेम कुमार,मुखिया नारायण यादव, चौकीदार महादेव यादव,जितेंद्र गिरी मौजूद रहे।