Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsराँची से आए अधिकारियों ने बरही मॉडल स्कूल का किया निरीक्षण

राँची से आए अधिकारियों ने बरही मॉडल स्कूल का किया निरीक्षण

बरही प्रखंड से अठारह कि.मी दूर मलकोको पंचायत के बुंडू में निर्मित मॉडल स्कूल का राँची से आए दो अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रीना देवी, उपाध्यक्ष मो. उस्मान, सचिव टुनटुन देवी, प्लस टू उच्च विद्यालय प्रभारी शिव कुमार राम, शिक्षक अनिल कुमार शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि विद्यालय में किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नही है। ना ही विद्यालय में बच्चों के लिए शौचालय का व्यव्स्था किया गया है, पानी का व्यवस्था नही है, भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है, जगह-जगह पर मधुमक्खी का छत लगा हुआ है, छत पर पानी जमने के कारण छत धसने की स्थिति में है, पीने का पानी के लिए शुरुआत में मोटर लगाया गया था लेकिन उसे चोरी कर लिया गया है, भवन में कुल दस पानी टंकी लगाया गया था जिसमे पाँच चोरी कर लिया गया है और पाँच टूट चुका है, भवन का देखरेख करने के लिए कोई केअर टेकर नही है। जिसके कारण जाँच में आए अधिकारियों में असंतोष दिखा।

RELATED ARTICLES

Most Popular