Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentनकुल कुमार तथा शंकर कुमार के द्वारा मिशन पोजीशन प्रतियोगिता का आयोजन...

नकुल कुमार तथा शंकर कुमार के द्वारा मिशन पोजीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

गिरिडीह (सब्बा अहमद): भारतीय नौसेना में कार्यरत नकुल कुमार तथा झारखंड पुलिस में कार्यरत शंकर कुमार के द्वारा विगत 28 नवंबर 2021 को महाराज रेडियंट पब्लिक स्कूल मंसाडीह तथा मध्य विद्यालय मुरना में तीन ग्रुप में कक्षा 6 से 12 के लिए मिशन पोजीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण रविवार को पाथ फाइंडर स्टडी सेंटर के परिसर में किया गया।

इस प्रतियोगिता में बिरनी तथा धनवार प्रखंड के विभिन्न 25 विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम पुरस्कार टिंकू यादव गुडविल स्कूल केंदुआ को रेंजर साइकिल, द्वितीय पुरस्कार अमन यादव एन. आर. इंटरनेशनल स्कूल धनवार को सोलर तथा तृतीय पुरस्कार आशीष यादव डॉ. अंबेडकर पब्लिक स्कूल हेठली प्रधानडीह को पंखा दिया गया।

प्रत्येक ग्रुप से चार-चार सांत्वना पुरस्कार दिया गया जिसमें ग्रुप ‘ए’ में गौतम कुमार शर्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरामडीह, अंकित कुमार तथा सचिन कुमार साव महाराज रेडियंट पब्लिक स्कूल मंसाडीह, ग्रुप ‘बी’में राहुल, सोनी तथा अभिषेक कुमार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जाटाडीह, मुन्ना कुमार इंपीरियल पब्लिक स्कूल बरहमसिया, प्रदीप कुमार राय सरस्वती शिशु निकेतन गोविंदपुर मंसाडीह, ग्रुप ‘सी’ में सुनील कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय जनता जरीडीह, कल्याणी कुमारी, काजल कुमारी, अंजली कुमारी मां छिन्नमस्तिके इंटर कॉलेज मंसाडीह‌। मंच संचालन संदीप अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम में रामदेव यादव, प्रकाश पांडेय, सुरेश यादव, निर्भय सिंह आदि शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular